जो लोग ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन कोई तकनीकी स्किल नहीं हैं, उनके लिए आज एक बहुत अच्छी जानकारी लेकर आया हूँ, आज हम आपको ऐसे काम के बारे में बतायंगे जिसमें आपको कुछ नया स्किल सीखने की जरुरत नहीं होगी | आजकी पोस्ट में हम जानेंगे की Mall 91 Kya hai? और Mall91 Se Paise Kaise Kamaye , तो चलिए शुरू करते हैं –
Mall91 Kya hai?
मॉल 91 एक सोशल कॉमर्स एप या प्लेटफार्म है जिसे ROVI91 INNOVATIONS PRIVATE LIMITED ने बनाया है, और इसके फाउंडर है नितन राज गुप्ता , इस एप पर आपको सामान बिकवाने के साथ ही दूसरे लोगों को इस प्लेटफार्म पर लाने के भी पैसा मिलते हैं , क्योंकि यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी भी है , जिसके कारण आप इसमें लाइफ टाइम पैसा कमा सकते हैं , इस कम्पनी में आपको 15 Level तक पैसा मिलता है और 15 लेवल तक कोई भी Products लेता है उसका भी आपको अच्छा कमीशन मिलता ही रहेगा , इसके साथ- साथ और भी कई तरीके है जिससे आप यहाँ पैसा कमा सकते हैं
सबसे बड़ी बात आपको इसके लिए कुछ भी खर्चा नहीं करना होता, केवल एप डाउनलोड करना है और अपने मित्रों को इनस्टॉल करवाना है,
Mall 91 को ज्वाइन कैसे करें? मॉल ९१
1- mall91 को जॉइन करने के लिए सबसे पहले आपको इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होता है, सीधे डाउनलोड करने के लिए आप यहाँ क्लिक करें,
2-जब आप इस अपने मोबाइल पर इनस्टॉल कर लेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, इसमें आपको अपनi भाषा, मोबाइल नंबर और एक रेफरल कोड डालना होगा होगा, नए एप में आप उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर भी डाल सकते हैं जिसने आपको मॉल 91 के बार में बताया है, आप हमारा रेफरल कोड लिख सकते हैं , अगर आप सीधे हमारे पोस्ट पर दिए हुए लिंक से mall91 एप डाउनलोड करोगे तो आपका रेफरल कोड अपने आप ही आ जायगा , नहीं तो हमारे रेफरल कोड 3K6K24H को लिख दिजिये ,
मॉल 91 एप यहाँ से डाउनलोड करें और मेरे रेफरल कोड 3K6K24H का उपयोग करें,
यह लिंक कॉपी करके भी आप सीधे एप को डाउनलोड कर सकते हैं – https://m91.co/GCBm5E
इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आयगा – OTP भरने के बाद आपको NEXT पर क्लिक करना है,
3- इसके बाद आपके सामने mall 91 की होम स्क्रीन दिखाई देगी, सबसे ऊपर आपको अपनी प्रोफाइल को पूरा करने होगा , तभी आप एक्टिव मेम्बर माने जायंगे, इस प्रोफाइल में आपसे आपकी जन्मतिथि , शहर, पिन कोड आदि पूछेगा, इसे भरने के बाद आपको सेव करना है,, जिसके बाद आपको और भी MPOINT दिए जाते हैं ,
इस प्रकार आपका अकाउंट पूरा हो जाता है –
मॉल 91 से पैसे कैसे कमायें?
इस एप की मदद से आप बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जिनकी जानकारी आपको यहाँ दी जा रही है –
1. सबसे पहले तो mall91 एप को डाउनलोड करने से ही आपकी इनकम शुरू हो जाती है,
2. आपको एप पर रोज़ स्क्रेच कार्ड भी दिया जाता है जिसे घिसने पर आपको MPOINT दिए जाते हैं, जिनका उपयोग आप शौपिंग करने में कर सकते हैं ,
3. इसके अतिरिक्त लोटरी 91 में रोज़ 2 बार घुमाने (स्पिन करने) का मौका दिया जाता है, जिससे भी आप Mपॉइंट कमा सकते हैं,
4. moll91 में आपको प्रश्नावली में शामिल होने का मौका भी दिया जाता है, जिसमे आपको 10 सवाल के जवाब देने होते हैं, सही जवाब देने पर भी आप पैसे कमा सकते हो ,
5. मॉल91 एप में आपको वीडियो देखने और अपने वीडियो डालने का भी विकल्प मिलता है, जिससे भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हो, आप अपने प्रोडक्ट के वीडियो बनाकर मार्केटिंग भी कर सकते हो,
6. इसके आलावा आपको इसमें बहुत सारे सस्ते सामान भी मिलते हैं जिनको शेयर करने पर आपके मित्र कुछ खरीदते हैं तो आपको उसका अच्छा कमीशन भी मिल जाता है,
7. अब बात करते हैं मॉल 91 के नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में , जो इसे दूसरे प्लेटफार्म से अलग बनाता है, इस एप में आप अपने मित्रों को 15 लेवल तक जोड़ सकते हो , जितना बड़ा आपका लेवल होगा उतनी ही कमाई आपकी बढती जायगी, जो की लाइफ टाइम भी हो सकती है,
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box