आपने बहुत सारे विडियो YouTube पर देखें होंगे, लेकिन बहुत सारे लोग शायद यह नहीं जानते की YouTube में वीडियो डालने वालों को पैसे मिलते हैं , और लोग लाखों रुपये कमाते हैं, आज यूट्यूब चैनल ऑनलाइन जॉब का शानदार माध्यम बन गया है. आपको YouTube Se Paise Kaise Kamaye की पुरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप यहाँ यहाँ देंगे , लेटेस्ट अपडेट को देखने के लिए आप हमारे एप्लीकेशन ऑनलाइन जॉब अलर्ट को देखते रहें .
YouTube से पैसा कमाने के लिए आपके पास थोडा बहुत इन्टरनेट का ज्ञान और कंप्यूटर का ज्ञान जरुरी है, वैसे YouTube पर भी बहुत सारे लोग आपको बताते है की क्या क्या करना है और कैसे करना हैं, हम भी आपको स्टेप बाई स्टेप बता रहे हैं ,
YouTube में चैनल बनाने के लिए आपके पास एक जी मेल का अकाउंट होना चाहिए , क्योंकि YouTube जीमेल का ही एक प्रोडक्ट है, और जीमेल के द्वारा ही आपको पैसे दिए जाते हैं, YouTube पर चैनल बनाने से पहले आपको इसके नियम जरूर पढने चाहिए, क्योंकि बहुत सारे लोग बड़ी मेहनत से वीडियो बनाते हैं और YouTube पर अपलोड करते हैं लेकिन नियम की जानकारी ना होने से उनके चैनल को बंद कर दिया जाता हैं , YouTube के नियमों में सबसे बड़ा नियम कॉपी राईट का है, कॉपी राईट का मतलब है की हम किसी और के बनाए वीडियो, फोटो और म्यूजिक का उपयोग अपने वीडियो में नहीं कर सकते, इसके बहुत से नियम है, हम धीरे धीरे आपको बताते रहंगे,
YouTube से पैसे कमाने के लिए आप को high quality videos बनना होगा जिसे लोग पसंद करें और उसके बाद उस video को monetize करना होगा, उसके बाद जब आप के यूट्यूब वीडियो चैनल में traffic/view आना शुरू होगा, यानि लोग देखना स्टार्ट करेंगे उसके बाद आप पैसे कामना स्टार्ट कर दोगे, आप social media और SEO (search engine optimization) के माध्यम से दर्शकों को अपने चैनल पर आमंत्रित कर सकते है.
यूट्यूब पर वीडियो कैसे डालें या अपलोड करें ? YouTube Se Paise Kaise Kamaye
यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए ? youtube se paise kaise kamaye jaate hain
यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के अन्य तरीके : YouTube Channel Se Paise Kaise Kamaye
- Fan Funding – अपने Fans और Subscribers से आग्रह करें की वे आपको फण्ड करें ताकि आप और अधिक और अच्छे-अच्छे वीडियो बनाकर अपलोड कर सकें।
- ब्रांड्स के साथ काम करें- जी हाँ, कई ऐसे बड़ी कंपनियां हैं जो कामयाब और लोकप्रिय YouTube Channels के साथ काम करना चाहती हैं। उनके साथ एग्रीमेंट करें।
- Crowdfunding – Crowd funding के जरिए पैसा इक्कठा करें।
यूट्यूब के लिए वीडियो कैसे बनाएं :
- आप कई तरह से यूट्यूब के लिए videos बना सकते हैं। ऐसे कई सारे वेबसाइट और सॉफ्टवेयर हैं जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अच्छे वीडियो बना सकते हैं। आजकल तो बहुतस ए लोग मोबाइल पर ही सारा काम जैसे शूटिंग, एडिटिंग अपलोडिंग कर लेते हैं,
YouTube के लिए Professional और अच्छे Videos कैसे बना सकते हैं।
- स्मार्टफोन (Smartphone) – यदि आपके पास कोई ऐसा स्मार्टफोन है जिससे आप HD Quality के वीडियो शूट कर सकते हैं तो उसका भरपूर इस्तेमाल करें।
- Camcorder – जब आप कुछ सक्सेसफुल हो जाएँ तब एक अच्छा Camcorder खरीद लें और उससे अपने वीडियो रिकॉर्ड करें।
- स्क्रीन रिकॉर्डर (Screen Recorder) – ऐसे कई सारे Software और Android और iPhone Apps हैं जिनसे आप अपने कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्टफोन के स्क्रीन में हो रही गतिविधियों को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं। ऐसे सॉफ्टवेयर और एप्प्स का इस्तेमाल करें। हम Mobizen स्क्रीन रिकॉर्डर का उपयोग करते हैं आप इसे प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं,
- Video Editing – ऐसे कई सारे अच्छे और फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं जिनसे आप अपने वीडियो को और निखार कर उन्हें प्रोफेशनल बना सकते हैं। उनका इस्तेमाल करें। फिल्मोरा और कइनेमास्टर जैसे बहुतसे सॉफ्टवेर आपको प्ले स्टोर में मिल जायंगे .
- Background Music – आप अपने वीडियो को और आकर्षक बनने के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक भी लगा सकते हैं। ऐसे कई सारे Music YouTube पर ही उपलब्ध हैं। ध्यान दें की आप किसी और का Copyright म्यूजिक इस्तेमाल नहीं कर सकते ।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box