दोस्तों आजकल ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिसकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। दुनिया अब इंटरनेट पर निर्भर हो गई है, जिससे सभी काम आसान हो गए है। बहुत से लोग कुछ वजह से बाहर जाकर पैसे नहीं कमा पाते है तो उन लोगो को आज हम Google Se Paise Kamane Ke Tarike बताएँगे।
Google दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। यह अपने Users को कई तरह की Service Provide करती है। जब भी हमें किसी तरह की जानकारी को सर्च करना होता है तो सबसे पहले हम Google पर ही जाते है।
Google Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप जानना चाहते है की Google AdSense Se Paise Kaise Kamaye तो आगे बतायी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े और आप सच मे इस पर मेहनत करते है तो आप महीने के $1500 कमा सकते हो।
Blogging करके
Blogging करके भी गूगल से पैसे कमाए जा सकते है। ब्लॉगिंग का मतलब यह होता है की आपको अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर उस पर अलग-अलग तरह की पोस्ट करना होती है। आपको अपनी सारी पोस्ट खुद ही लिख कर पब्लिश करना होती है। आप किसी भी वेबसाइट का Content अपनी वेबसाइट पर नहीं डाल सकते हो और ना ही आप किसी के भी ब्लॉग की पोस्ट अपने ब्लॉग पर डाल सकते हो। आपको अपनी वेबसाइट की जितनी भी पोस्ट है उनको खुद ही तैयार करना होगी। अगर आपने किसी के ब्लॉग को कॉपी करके किसी पोस्ट को डाल दिया तो आपके ब्लॉग पर कभी भी Google AdSense Approve नहीं होगा क्युकी जब आप Google AdSense के लिए Google पर Apply करते हो तब Google का ही वर्कर उस वेबसाइट को देख कर उसे AdSense के लिए Approve करता है। यह काम इतना भी आसन नहीं है जितना सुनने मे लगता है लेकिन इतना भी कठिन नहीं है।
App Development से
अगर आप एक Programmer है तो आपके लिए यह तरीका सबसे बेस्ट है। आप अपना खुद का एक Android App बनाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हो। आपको बस एक अच्छा सा Android App बनाना है और उसे Google Play Store पर पब्लिश करना है। जितने भी लोग आपके App को सर्च करके डाउनलोड करेंगे आपको उतना ही Payment Google से मिलेगा। इस तरह आप App Development करके भी Google से पैसा कमा सकते है।
आइये जानते है Google AdSense की कुछ सफल कहानियाँ
Google AdSense काफी समय से लोगो को Advertise करने के लिए Payment करता आया है और बहुत से लोगो ने Google AdSense की मदद से काफी अच्छा पैसा कमा लिया है साथ ही अपने Business को बहुत ही अच्छा कर लिया है। अगर आप भी चाहे तो Google की मदद से अपने बिज़नस को बहुत बड़ा बना सकते है, आइये जानते है Google AdSense की कुछ सफल कहानियाँ –
wikiHow
wikiHow अपने पहले ही दिन से AdSense को यूज़ करता आया है। WikiHow ने AdSense से जो पैसा कमाया हैउससे WikiHow को इतना फायदा हुआ की उनकी टीम 2 लोगो से 24 लोगो की बन चुकी है। यह Google AdSense की सफल कहानियो मे से एक है।
Conclusion:
यदि आप भी गूगल से पैसे कमाना चाहते है तो यह पोस्ट आपकी मदद करेगी। आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं होगी आप अपने घर से ही यह काम कर सकते है। अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया अपने दोस्तों को भी बताये की गूगल से पैसे कैसे कमाते है। आप हमारी वेबसाइट पर बेल आइकॉन को प्रेस करके हर एक नयी आने वाली पोस्ट से जुड़े रह सकते है। हम आशा करते है दोस्तों आप सिख गए होंगे की Google Se Paise Kaise Kamaye आपका दिन शुभ हो।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box