Digital Marketing Kaise Kare हमने हमारी पिछली पोस्ट में बताया था की आशा करते है वो पोस्ट आपको पसंद आई होगी|
दोस्तों आप सभी ने Marketing का नाम तो सुना ही होगा और इसके बारे में जानते भी होंगे लेकिन क्या आप सब जानते है की Digital Marketing Kya Hai, यदि नहीं जानते है तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है| क्योंकि अगर आपको आज Internet के ज़माने में नहीं पता की Digital Marketing Kya Hai तो आप इस तेज़ युग में थोडा पीछे रह जाएंगे|
आज-कल लगभग सभी कंपनियां अपने प्रोडक्ट के प्रचार करने के लिए Digital Marketing का उपयोग कर रही है यहाँ तक की बड़ी-बड़ी राजनीतिक पार्टियाँ भी अपने पार्टी के प्रचार के लिए Digital और Online Marketing का सहारा ले रही है|
आखिर क्या है Digital Marketing और Online Marketing जो इतना लोकप्रिय है और सभी इसी का उपयोग क्यों कर रहे है,तो आइए जानते है की इस Digital Marketing Kya Hai और Online Marketing Kya Hai
Digital Marketing वह है जिसमे हम अपने मोबाइल और कंप्यूटर जैसे Digital उपकरण के द्वारा अपने Product या Brand को Globally Promote (विश्व स्तर पर बढ़ावा देना) कर सकते है|
इसी को हम Digital Marketing या Online Marketing के नाम से जानते है| चलिए आपको सरल भाषा में समझाते है जिससे आपको आसानी से समझ आ जाएगा Meaning Of Digital Marketing
Meaning Of Digital Marketing In Hindi
Digital Marketing मुख्य दो शब्दों से मिल कर बना है Digital + Marketing, सबसे पहले हम इन शब्दों के अर्थ को समझते हैं –
Digital (डिजिटल)
Digital का मतलब इलेक्ट्रॉनिक और मुख्य रूप से Internet से है जो एक इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क है जिस नेटवर्क का हिस्सा दुनिया का हर वो व्यक्ति है जो किसी भी Digital उपकरण (मोबाइल या कंप्यूटर) के द्वारा Internet का प्रयोग करता है|
Marketing (मार्केटिंग)
Marketing का शाब्दिक अर्थ है विपणन, नए या पहले से मौजूद प्रोडक्ट या सर्विस की जानकरी मौखिक और लिखित रूप में उपभोक्ताओं (Customer) तक पहुचने की प्रक्रिया Marketing कहलाती हैं|
Digital Marketing Kaise Kare
Digital Marketing करने के लिए Website और SEO (Search Engine Optimization) की जानकारी होना आवश्यक है, SEO (Search Engine Optimization) की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी पोस्ट SEO Kya Hai पढ़ सकते है|
जब से लोगो ने Internet का इस्तेमाल करना शुरू किया है तब से वह अपने दैनिक काम और हर ज़रूरी जानकारी के लिए इंटरनेट पर ही निर्भर हो गए है, तब से Product और Service Provider Company ने अपने ग्राहकों के लिए Online Advertisement (विज्ञापन) शुरू कर दिया है|
Digital Marketing करने के लिए आपको समय देना होता है, इसके साथ-साथ High Internet Connection की जरूरत होती है, जिनके पास समय है वो खुद ये काम करते हैं जिनके पास समय नहीं है या जानकारी नहीं है वो Professional Seo (Search Engine Optimization) से यह काम करवाते है|
Types Of Advertising
आइए जानते है की Online Marketing या Digital Marketing के द्वारा किस-किस प्रकार से Advertising कर सकते है-
Display Advertising
इस प्रकार के Advertise में हम अपने प्रोडक्ट को 10-20 सेकंड की Video या Gif Image या Banner Ads बना कर उसमे अपने प्रोडक्ट को Highlight करके Advertising करते है|
Text Ad
जब किसी Blog या वेबसाइट पर Image या Video की जगह केवल Text Display कराया जाता है तो इसे Text Ads कहा जाता है|
SEO (Search Engine Optimization)
यदि आपका कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो आप उसे SERP (Search Engine Result Page) के पहले पेज पर लाने के लिए जो Method Use करते है उसे ही SEO कहा जाता है|
Social Media Marketing
जब आप किसी Social Media जैसे Facebook, Twitter, Instagram का इस्तेमाल करते है तो आप देखते होंगे की आपकी Timeline पर कुछ User Friendly विज्ञापन दिखाता है, यदि आप Social Media के द्वारा विज्ञापन करते है तो यह Advertising का सबसे सस्ता और प्रभावशाली तरीका होता है|
Mobile Ads
Mobile Ads में आप User के मोबाइल पर सीधे SMS (मैसेज) भेज सकते है, और यदि User Smartphone इस्तेमाल करता है तो आप उसके Mobile Screen पर सीधे ही Ads Display करा सकते है|
Email Marketing Or Email Ad
Email Marketing के द्वारा आप अपनी Product की जानकारी Image, Video या GIF में सीधे Custom
Conclusion:
हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया की| Digital Marketing Kya Hai और Digital Marketing Kaise Kare उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको सही और Update जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी है|
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box