Facebook से पैसे कैसे कमा सकते है?
Hello, दोस्तों आज में आपको बताने जा रहा हूँ की Facebook से पैसे कैसे कमा सकते है? आज के Time में तो हर कोई Facebook से जुड़ा हुआ है चाहे छोटा हो बड़ा, बुजुर्ग हो या जवान, लड़का हो या लड़की ज्यादा तर हर इंसान के Mobile में Facebook मिल जाता है कई सारे लोग Facebook पर Time pass करने के लिए आते है और कई लोग अपने पोस्ट शेयर करते है अपने आप को Popular करने के लिए इसका इस्तेमाल करते है।
आप Facebook से भी पैसे कमा सकते हो इसके बारे में अपने सुना होगा जैसा की इससे पिछले Post में अपने पड़ा था की YouTube vs Blogging in 2020 जैसे हम इन दोनों से Online पैसे कमा सकते है वैसे ही हम Facebook से भी Free में पैसे कमा सकते है।
Facebook क्या है?
यह एक Social Media Website है और इसकी मदद से आप आपके Close Friends के साथ और अपने Relatives के साथ Connect रह सकते है और उनके कालिंग और चैटिंग कर सकते है इस Website के जरिये हम किसी से भी चैटिंग कर सकते है।
Facebook पर Account Create करना बहुत ही आसान है लेकिन इस पर Facebook Page के बारे में बताना चाहूंगा।
Facebook Page कैसे बनाये?
Category चुनने के बाद आपको category की कुछ जानकरी भरनी होगी जैसे यदि आप Brand और product चुनते है तो आपको अपनी website चुनकर पेज का नाम देना होगा और get start पर click करना होगा।अब आपको पेज के लिए Profile picture और cover photo upload करनी होगी।आपका Facebook पेज तैयार हो गया है।
Facebook Page पैसे कैसे कमाये?
1. सबसे पहले आपको अपना Niche ढूढ़ना होगा
आपको अपना Facebook Page ऐशा create करना होगा जिससे की लोग आपके Page को देख कर Page को Open करने के लिए तैयार हो जाये और Page को Like कर दे Page बनाने के बाद में आपको इसमें कुछ ऐसे Post share करने पड़ेंगे जिसके बारे में आपको पूरी जानकारी हो अपनी Post Share करने से पहले अपनी Post में अच्छे अच्छे Content जरूर लिखे ताकि लोग आपका Page पसंद करे इसके लिए आपको अपना एक Niche ढूढ़ना पड़ेगा जिसके बारे में आप अच्छे अच्छे Post Share कर सकते है।
2. Facebook पर Relationship बनाये
अगर आपका Page बहुत ज्यादा Popular होता जा रहा है तो आपको अपने Page पर Ads Publish करने के लिए मिल जायेंगे इसके लिए आपको Marketing में Relationship बनाना बहुत जरुरी है अगर एक बार आपके Page पर Ad show हो गए तो आप इसके जरिये पैसा कमा सकते है।
3. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
Affiliate Marketing का मतलब होता है कोई भी ऑनलाइन शॉपिंग वाली जैसे :- Amazon, Flipkart और Snapdeal इत्यादि वेबसाइट अपने प्रोडक्ट्स को बेचने पर अपको कमीशन देती है इस तरीके से आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हो।
इसके लिए आपको Affiliate sites पर एक Account Create करना होगा फिर आप इस Site में से किसी भी Product के Link को share कर सकते है अगर आपके Page पर दिए हुए Link पर Click करके कोई भी Product Purchase करता है तो आपको उसका Commission मिल जाता है जिससे आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है।
4. Facebook group से पैसे कमाए
यही Facebook पर आपका कोई Group है तो आप उस Group में बहुत सारे Member Join कर सकते है फिर आप उसमे अपनी Post, Sponsored Post, Advertisement या किसी भी Product का Link को Share करके पैसे कमा सकते है।
मान लीजिये की आपके पास बहुत सारे Facebook Group है और हर Group में अच्छे खासे Member जुड़े हुए है और आप ज्यादा Group को Manage नहीं कर पा रहे है तो आप अपने Groups में से कोई एक Group को Sell कर सकते है जिसमे आप काफी अच्छे पैसे की Demand कर सकते है अगर कोई उस Group को खरीदना चाहेगा तो आपके मुँह मांगे पैसे दे कर जायेगा और बहुत अच्छे पैसा कमा लेंगे।
5. Facebook watch से पैसे कमा सकते है
आप Facebook watch के बारे में जानते ही होंगे यह Facebook की एक New video streaming service है जिसकी Facebook ने August 2017 में launch किआ था और इसमें आप Video बना कर Facebook पर Upload करके पैसा कमा सकते है।
आपको Facebook Watching के कुछ Rules Follow करने पड़ेंगे।
Dream 11 khel kar paise kamaye
Facebook watch rules:-
- आपकी Video 3 से 4 Minutes की लम्बी होने चाहिए
- आपकी Videos को 3 महीने से अधिक देखा होना चाहिए और 20 हजार लोगो ने देखा होना चाहिए।
- आपके Facebook पेज पर 10 हजार से ज्यादा likes होने चाहिए
- आप अपने Facebook के Page पर 90 दिनों तक हर रोज Active रहे।
6. Facebook app से पैसे कमाए
अगर आपको Application बनाना अच्छा लगता हो तो अपनी इस skill से आसानी से फेसबुक पैसे कमा सकते हो आप Facebook के साथ भी काम कर सकते हो या कोई Facebook related कोई app बना सकते हो और उस app पर ads या अपने प्रोडट्स या फिर किसी और companies के ads को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हो।
7. PPC और CPC से पैसे कमाए
Pay per click या Cost per click एक Internet Advertisement model है जिसे वेबसाइट पर Traffic लाने के लिए इस्तेमाल किआ जाता है जब आप ऐसे Network से जुड़ जाओगे तो वह आपके Facebook Page पर Ads Publish करने के लिए मिल जायेंगे और फिर जब आपके उस Ad के देखेगा या उस पर Click करेंगे तो आपको उसका पैसा दिया जायेगा।
8. PPV और PPD से पैसे कमाए
PPV (Pay per view):-इसमें आपको ppv network से जुड़ना पड़ता है और उनकी videos को शेयर करके ज्यादा से ज्यादा traffic लाना पड़ता है जितने ज्यादा views उतने ज्यादा पैसे कमा सकते हो।
PPD (Pay per download):- यह भी कुछ PPV की तरह ही है पर इसमें डाउनलोड के पैसे मिलते है इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी PPD वेबसाइट आपको मिल जाएगी जब आप PPD network से जुड़ जाओगे तो उनके products को डौन्लोड करना पड़ता है और ज्यादा से ज्यादा traffic आएगा तो ज्यादा से ज्यादा download होगा और फिर आप पैसे कमा सकते हो।
Online Earning for Child in hindi
Conclusion
तो दोस्तों अब आप Facebook से पैसे कैसे कमा सकते है? इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी एक बात और आप Facebook से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है मुझे आशा है की आपको हमारा यह Post पूरी तरह से समझ में भी आये होगा और यह आपके लिए बहुत ही लाभदायक है आप लोगो से एक छोटी सी गुज़ारिश है हमारा यह Post अपने सारे दोस्तों को जरूर Share करे ताकि वह भी हमारा यह Post पड़े अब आपको पता ही चल गया होगा Facebook क्या है और यह कैसे कमा करता है यदि आपको मेरे इस Post के बारे में कुछ भी पूछना हो तो मुझे Comment कर सकते है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box