Instagram से 2020 में किस किस तरीके से पैसे कमाए
आज कल सोशल मीडिया बहुत ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है हर कोई Instagram जैसे सोशल मीडिया पर अकाउंट बना कर कोई न कोई Post शेयर कर रहा है इस लिए आज में आपको बताऊंगा के Instagram से 2020 में किस किस तरीके से पैसे कमाए?
वैसे तो आपको internet से online पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जायँगे जैसे:- Facebook,YouTube और Blogs इत्यादि लेकिन जब से Instagram आया है आते ही कुछ वर्ष में सोशल मिडिया में बहुत अच्छी पकड़ बना ली है अगर आप यह जानना चाहते है की Instagram से पैसे कैसे कमाए तो हमारा पोस्ट पूरा पड़े।
Instagram क्या है
Instagram एक सोशल मिडिया प्लेटफार्म है जो की इंटरनेट की सहायता से फोटो और वीडियो शेयर करने के मामले में काफी लोकप्रिय app है ऐसा कोई स्मार्टफोन यूजर होगा जिसे Instagram के बारे में नहीं पता होगा यह भी कुछ कुछ फेसबुक और व्हाट्सअप की तरह कार्य करता है लेकिन इस app में कुछ फीचर्स ऐसे है जो बाकि सोशल मीडिया app से अलग बनाते है।
इस सोशल मीडिया app (Instagram) को 6 October 2010 Launch किया गया था Launch करने से पहले इसका नाम बर्बन रखा गया था और इसको बनाने वाले अमेरिका के CEO Kevin Systrom और Mike Krieger थे फिर यह बहुत popular हो गया और 2 साल बाद यानी 2012 में Facebook ने इसे 100 करोड़ डॉलर में खरीद लिया था।
लोगो की यह app इसलिए पसंद आ रहा था क्योकि इससे लोग अपने पर्सनल डिटेल्स शेयर किये बिना इंटरनेट पर फोटो शेयर कर सकते थे और यह पहला app था अपनी फोटोज को फ़िल्टर करके और सूंदर सी तस्वीर बनाकर भी शेयर कर देते थे इसलिए यह app आज भी लोगो को इतना पसंद है की गूगल के प्ले स्टोर पर इसके 1 बिलियन से ज्यादा डाउनलोड है और एप्पल के app स्टोर पर मिलियन में डाउनलोड है। आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हो के दुनिआ भर में Instagram को कितने लोग इस्तेमाल कर रहे है।
Instagram से पैसे कैसे कमाए?
1. Instagram पर अकाउंट बनाये और niche ढूंढे।
सबसे पहले आपको यह सोचना होगा के आपका niche क्या है जहाँ आपको ज्यादा से ज्यादा brand मिल सके और आप उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सके फिर आप एक अच्छा user name दे कर अकाउंट बनाये फिर उसमे अपने niche के अनुसार Picture भी अपलोड करे और Bio में पूरी information दे की आप क्या कर रहे है आपके अकाउंट का क्या पर्पस है।
2. Instagram पर कितने Followers पर पैसे मिलते है?
जब आप अपने अकाउंट पर अपने niche के अनुसार बहुत अच्छे फोटो या वीडियो शेयर करोगे तो Followers बढ़ते रहते है और कम से कम आप 20K Active Followers के साथ भी $100 तक तो कमा सकते है अगर आपको बहुत ज्यादा पैसे कमाने है तो कम से कम 1 मिलियन Followers होने चाहिए।
3. Instagram पर Sponsorship कैसे लें?
आप Instagram में कुछ ऐसे भी लोगो को Follow कर सकते जिनके Followers 50k से मिलियन में हो जब वो Following किसी Brand की फोटो और वीडियो शेयर करेगा तो आपको भी Show होगा जिससे कोई Brand Open करके अपने niche से related Brand चुने फिर उसकी Site में जा कर चेक करे की यह Brand मुझे अपने अकाउंट पर प्रमोट करने देगा फिर आप उसकी Site पर अकाउंट बनाये अपने Instagram account में उनके brand के फोटो और वीडियो लोगो के साथ शेयर करे।
जिसके Brand आपको पैसे देगा यह पैसे आपके Instagram के Followers पर निर्भर करते है इसलिए Sponsorship apply करने के लिए आपके अच्छे खासे followers होने चाहिए।
ऐसी कुछ Websites दे रहा हूँ जिनसे आप Sponsorship के लिए कंपनी से Contact कर सकते है:-
- aspireiq.com
- chamboost.com
- gosnap.co
- plixxo.com
- app.izea.com
4. Instagram पर Affiliate Marketing
आज की दुनिआ में ज्यादा से ज्यादा लोग online shopping ही करते है तो आप भी लोगो की Online Shopping करवा कर Affiliate Marketing से आप बहुत पैसे कमा सकते है Affiliate Marketing ज्वाइन करने के लिए आपको Flipkart, Amazon और Snapdeal जैसे बड़े E Commerce Website में अपना अकाउंट बनाना होता है उसके माध्यम से अपको Product का link और फोटो अपने Instagram अकाउंट में शेयर करना होता है।
जब लोग आपके दिए गए Link पर Click करके उस प्रोडक्ट और खरीदते है तो उसका कुछ Commission आपको दिया जायेगा ऐसे ही आप इस पर Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है।
5. Instagram पर अपने Photos Sell करके।
बहुत से लोगो को Photography करके का शौक होता है इसी लिए वह देश विदेश घूमने जाते रहते है और अपने camera से बहुत अच्छी अच्छी Photos खींचते है अगर आप भी Photography का शौक रखते है तो आप अच्छी Photos का Collection तैयार करके अपने Instagram में शेयर करके अच्छे पैसे कमा सकते है।
आप उन Photos को अपने Instagram account में Upload करके उनको Advertise के तौर पर अपने फोटो में Watermark के साथ अपना Contact Number जरूर लिखे Watermark लगाने से आपके फोटो कोई और use नहीं करेगा फिर जब लोग आपके Photos के Collection को देखे तो वह अपनी कंपनी और अन्य ब्रांड के लिए अच्छे पैसे दे कर खरीद लेंगे इस तरह आप अपने Photos के Sell करके पैसे कमा सकते हो।
6. Instagram पर अपने Products Sell करके।
आपकी कोई कंपनी या शॉप है और आप अपने products ऑनलाइन sell करना चाहते है तो आप Instagram के द्वारा sell कर सकते है इसमें आपको केवल अपने products की फोटो और products का price description में लिख कर शेयर करना होगा और आप अपने products की पूरी detail लिखे ताकि आपके followers को products की पूरी जानकारी मिल सके।
आपको इस बात का ध्यान रखना है की Instagram से आये हुए customer आपसे message करके कुछ ना कुछ जानकारी जरूर लेगा इसलिए ज्यादा से ज्यादा आप Instagram पर active रहे ताकि आप जल्द से जल्द उनका reply कर सके। और अपन Products sell करके अच्छे पैसे कमा सके।
7. अपने Instagram Account को sell करके
अगर आपके Instagram Account पर Followers की संख्या बहुत ज्यादा है तो आप अपने Instagram Account को sell कर सकते है और इस sell करके बहुत अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
आपको एक बात ध्यान में रखनी है account के Followers और Engagement ज्यादा होना चाहिए अगर यह दोनों नहीं होगा तो आपका account कोई भी नहीं खरीदेगा आपके Instagram Account का price आपके Followers की संख्या पर Depend करती है मतलब यह के आपके Instagram के Followers जितने ज्यादा होने उसी के हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box