Vmate App se Paise kaise kamaye

 

Spread the love

Hello dosto

Welcome to techvillahindi.com

आज हम जानेगें, 

Vmate app में पैसे कैसे कमाते हैं :- जैसे हम tik tok app , like app, में video बना कर पैसे कमाते है वैसे ही हम vmate app में भी short video बनाकर पैसे कमा सकते हैं ।

Vmate में video बनाने के लिए Vmate को play store में जाकर install कर सकते है । या नीचे दिए link पर click कर VMATE app को install कर सकते है-

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uc.vmate

 

 

 

 

 

 

 

  • Vmate install करने के बाद open करते हैं ।

  • इसमें  ऊपर कुछ option होते हैं जैसे- following, trending , nearby
  • Following option में बहुत सारे video दिए रहते है जिसमे हम किसी को follow कर सकते है video like कर सकते है।
  • Trending option में जो अभी current में video चल रहे है वह video show होते हैं जिसे हम like comment कर सकते हैं।
  • Nearby option मैं हम जहाँ पर है उसके पास के user के video देखते हैं ।
  • Vmate में facebook , google, gmail में  से किसी एक से login करते है।

  • Login करने के बाद इसमे हम किसी को भी follow कर सकते, video like ,comment ओर share कर सकते है।
  • ओर video बनाने के लिए निचे tap to shoot पर click करते है।
  • जिसे tab करके video record करते हैं।
  • video में हम sticker ,music , effect , filters, apply करके video बना लेते है।
  • अब हम अपनी video का Title, Thumbnail select करते है और अपनी video में #Tag डालकर Save&Post पर click कर देते है।
  • जिससे video vmate में post हो जाता है।

Vmate app में पैसे कमाने के लिए – 

  • Vmate app में पैसे कमाने के लिए इसमे अच्छे-अच्छे video बना कर post करना होता है ।
  • ओर हमारे पास जो गिफ्ट आते है उनको हम रुपये में convert करने के लिए अपनी profile में जाते है।

  • उसके बाद vmall option पर click करते हैं। जिसमे हमे-

  • Check in option में daily login करने पर हमें इनमे कुछ न कुछ मिलेगा ।
  • जिसे देखने के लिए myprice पर click करते है जिसमे हमे जो point ओर gift मिले हैं वह दिखई देते हैं।
  • इस प्रकार हम vmall मैं daily cheak in करने पर dailly कुछ point या gift मिलते हैं।
  • जिसके द्वारा हम vmall के अंदर  कुछ न कुछ buy करते है।
  • जब हम vmall पर click करते है तो हमें बहुत सारे offer , deal दिए रहते है जिसमें हम पॉइंट के द्वारा buy कर सकते है।

अब बात करते है wallet की

  • जब हम profile में जाते है तो हमे wallet option होता है जिस पर click करते हैं।
  • जिसमे vcoin option में हमारे पास जो भी coin है वह दिखई देते है।


  • जब कोई user हमे gift देगा तो वह diamond में आता है ।
  • diamond से related भी जानकारी के लिए about diamond पर Click करते है।

Vmate पर पैसे कमाने के लिए  इसमें Points इकठ्ठे करने होते है point इक्कठे करने के लिए आप डेली video upload  करे, video Share करे comment करे जिससे हमें Points मिलते है।

Post a Comment

0 Comments