दोस्तों अगर आपको लूडो खेलने का शौक है, और आप अपने इस शौक से कुछ पैसे भी ऑनलाइन कमाना चाहते हैं तो आज हम इस स्पेशल पोस्ट में आपको Supreme Gold App का रिव्यू दे रहे हैं, और इस पोस्ट में बताएंगे Ludo Supreme se paise kaise kamaye?
दोस्तों वैसे तो खाली टाइम पास के लिए आप लूडो किंग ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं लेकिन अगर आप चाहते हैं लूडो खेलते खेलते कुछ पैसे भी Earn किया जा सके तो ऐसे में आप एक इस App को ट्राई कर सकते हैं जिसका नाम है Supreme Gold
Supreme gold नामक यह ऐप आपको Play Store पर नहीं मिलेगा तो यह कैसे डाउनलोड करना है? और कैसे खेले? इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है!
तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े और इस ऐप का इस्तेमाल कर गेम जीतकर पैसे कमाना शुरू करें! तो आइए जानते हैं सबसे
Ludo Supreme Gold Kya hai?
यह एक ऑनलाइन ludo application है जिसे खेलकर आप Real Cash Earn कर सकते हैं। अब तक हजारों लोग भारत में इस ऐप में लूडो खेल कर लूडो सुप्रीम गोल्ड से पैसे कमा रहे हैं।
इस एप से पैसे कमाने के लिए आपको पहले यह ऐप डाउनलोड करना होता है। डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें Sign up करना होता है, आपको कई सारे टूर्नामेंट दिखाई देते हैं
आप जैसे ही किसी मैच में क्लिक करते है आपको उस टूर्नामेंट के सारे Prizes स्क्रीन पर दिखाई देते हैं।
आप जिस मैच को खेलना चाहते हैं उस पर क्लिक करके उसे Select करें। Select करने के बाद एंट्री फीस भर दें, और एंट्री फीस भरने के बाद यह गेम स्टार्ट हो जाएगा।
गेम शुरू होने के बाद अगर आप जीत जाते हैं, और फर्स्ट पोजीशन पर आ जाते हैं तो जीता गया इनाम आपको आपके वॉलेट में मिल जाता है जिसे आप तुरंत अपने पेटीएम वॉलेट में Withdraw कर सकते हैं।
इस तरीके से एक गेम खेला जाता है तो आइए अब हम स्टेप बाय स्टेप जानते हैं!
Ludo supreme app download kaise kare?
1 यह ऐप play store पर उपलब्ध नहीं है, इसे डाउनलोड करने के लिए पहले आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।
2 अब आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाएंगे, जहां से इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको Download के बटन पर क्लिक करना होगा।
3. डाउनलोड पर Tap करते ही यह गेम आपके मोबाइल में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
4. इस Apk के डाउनलोड होने के बाद आप इस पर Tap करके install के बटन पर क्लिक करके आप इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर दीजिएगा।
Note:- App Install करते समय unknown resources का ऑप्शन दिखाई देता है, तो इसे enable
कर दीजिए।
Ludo Supreme me sign up Kaise Kare?
1 ऐप इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें
2 गेम खेलने से पहले इस ऐप में अपने मोबाइल नंबर या गूगल अकाउंट से साइन अप करना होगा।
3 मोबाइल नंबर से साइन अप करने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालकर Continue बटन पर Tap करें।
4 अब आपके इस नंबर पर एक OTP आएगा तो उस OTP को यहां दर्ज करें।
5 या फिर आप sign in with Google पर Tap करके स्क्रीन पर आपको अपनी Gmaild आईडी दिखाई देगी। उस पर Tap करके अपने गूगल अकाउंट से सफलतापूर्वक इस ऐप में Sign अप कर लीजिए।
6 अब अगले स्टेप आपसे लैंग्वेज सेलेक्ट करने को कहा जाएगा तो Language choose करें और Continue बटन पर tap करें।
7 फिर Claim Bonus पर टैप करें आपको ₹10 का साइनअप बोनस मिल जाएगा।
Sign up होते ही आप इस गेमिंग एप के होम स्क्रीन पर आ जाएंगे। जहां से आप लूडो खेल सकते हैं
Supreme gold mein ludo match kaise khele?
1 सुप्रीम गोल्ड एप की होम स्क्रीन में Play Online का बटन दिखाई देगा तो आप इस बटन पर Tap करें।
2 अब यहां आपके सामने अलग-अलग एंट्री फीस के कई सारे Matches दिखाई देंगे! जिसकी एंट्री Fee ज्यादा होगी। उसमें इतना ज्यादा प्राइस मिलेगा
3 आप शुरुआत में कम रुपए वाला मैच खेल सकते हैं तो सबसे पहले मैच को सेलेक्ट करें
4 मैच को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने उस मैच में खेलने के लिए रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
5 जैसे ही आप इस मैच में रजिस्टर कर लेते हैं तो स्क्रीन पर Join दिखाई देगा।
6 और अब स्क्रीन पर टाइमर भी शुरू हो जाएगा और आप यह देख सकते हैं कि कितनी देर में यह मैच शुरू होने वाला है।
7 दोस्तों जैसे ही कुछ सेकंड का इंतजार करने के बाद मैच शुरू हो जाता है तो अब आपको इस मैच से पैसा कमाने के लिए इसे जीतना होगा।
यह एक लूडो गेम की तरह ही होगा जैसे कि लूडो किंग ऐप में होता है।
8 जैसे ही गेम खत्म होता है और आप यह मैच जीत जाते हैं तो स्क्रीन पर आपको पॉइंट्स दिखाई देते हैं सारे प्लेयर्स के
9 दोस्तों जैसे ही आप मैच जीते हैं कमाये गए पैसे आपके वॉलेट में चले जाते हैं।
तो इस तरह आप इस ludo supreme गोल्ड ऐप में गेम खेल कर पैसे Earn कर सकते हैं आइए जानते हैं कि
Ludo supreme me Paise Add kaise kare?
दोस्तों इस ऐप में पहले आपको कुछ पैसे लगाने होंगे। क्योंकि यह एक genuine App है जिसमें पैसे भरने के लिए आपको सबसे पहले अपने वॉलेट में पैसे Add करने होंगे।
• तो पैसा Add करने के लिए सबसे पहले आप settings के icon पर क्लिक करें।
• अब यहां My wallet का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
• अब आपके सामने आपका वॉलेट दिखाई देगा तो Add money के बटन पर Tap करें।
• अब यहां आप अमाउंट डालें शुरुआत में ₹5 डाल सकते हैं।
• उसके बाद Apply coupon के बटन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने कई सारे प्रोमो कोड दिखाई दे, जिनसे आप डिस्काउंट पा सकते हैं तो उस प्रोमो कोड पर क्लिक करें।
• Promocode add करने के बाद Add play money के बटन पर क्लिक करें।
• अब यहां आपके सामने कई सारे ऑनलाइन पेमेंट मेथड आ रहे हैं! आप चाहें तो एटीएम कार्ड से या फिर PhonePe इत्यादि किसी भी वॉलेट से यह पैसा ludo supreme gold के खाते में Add कर सकते है।
दोस्तो याद रखिए एक Genuine or secure एप्लीकेशन है तो आप इसमें बेझिझक पैसा ऐड कर सकते हैं।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box