अपने मोबाइल के जरिए ऑनलाइन Earning के लिए बढ़िया एप्लीकेशन में से एक है zupee gold अगर आप भी जानना चाहते Zupee Gold App se paise kaise kamaye? तो फिर यह पोस्ट आपके लिए ही है।
दोस्तों zupee gold app को जब आप पहली बार अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं, तो ₹10 का Sign up बोनस आपको मिलता है। साथ ही आप जब इस ऐप को किसी के साथ शेयर करते हैं तो आपको ₹30 का रेफरल बोनस मिल जाता है
यही नहीं इस ऐप में आप Qureka App की तरह ही quiz में participate कर online कुछ आसान से सवालों का जवाब देकर ज्यादा कमाई कर सकते हैं! तो आइए सबसे पहले जानते हैं।
Zupee Gold क्या है?
दोस्तों यह एक ऑनलाइन Quiz एप्लीकेशन है जो Loco, Qureka जैसी एप्लीकेशंस की तरह ही काम करती है। इसमें आप अपने इंटरेस्ट के सवालों में भाग लेकर अपने प्रश्नों का उत्तर देकर Real Money जीत सकते हैं।
ऐप में कई सारे कॉन्टेस्ट होते हैं, जिनमें से आपको किसी भी कॉन्टेस्ट में भाग लेकर उसमें पूछे गए प्रश्नों का सही और जल्दी जवाब देना होता है। गेम में कुल 10 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें से सभी के Answer आपको सही-सही देने होते हैं
गेम खत्म होने के बाद टॉप प्लेयर्स की रैंकिंग show होती है, जिन प्लेयर्स की रैंकिंग ज्यादा होती है उन्हें अधिक इनाम मिलता है।
संक्षेप में कहें तो यह App ❝जवाब दो पैसे जीतो❝ के कांसेप्ट पर काम करती है। अगर आपका GK थोड़ा भी अच्छा है तो आप इस एप्लीकेशन को एक बार ट्राई कर सकते हैं।
बता दें इस ऐप में किसी भी कॉन्टेस्ट को खेलने से पहले आपको 10 रुपए अपने Wallet में ऐड करना पड़ता है।
यह पैसे Entry feees के तौर पर आपNको लगाने होते हैं और अगर आप कॉन्टेस्ट जीत जाते हैं तो आपको winning amount अपने wallet में मिल जाता है, जिसे आप एक क्लिक में अपने पेटीएम या फिर बैंक अकाउंट में ऐड कर सकते हैं।
Zupee गोल्ड एप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कैसे करें?
1 यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है इसे इंस्टॉल करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
2. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधा आप इसकी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
3. Download App के बटन पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
4. डाउनलोड करने के बाद सिंपली ऐप को इंस्टॉल कीजिए। और इस तरह आप अपने मोबाइल में अब इसका यूज करना शुरू कर सकते हैं।
Zupee गोल्ड ऐप में रजिस्टर कैसे करें?
❶ जुपी गोल्ड एप को अपने मोबाइल में ओपन करें।
❷ पहली बार इस ऐप में आने के बाद आपको sign in करना होगा तो अपने गूगल अकाउंट से sign in कर लीजिए।
❸ अब इस ऐप में आपको एक language सेलेक्ट करनी होगी।
❹ उसके बाद आपको स्क्रीन पर Main interface show हो जाएगा जहां से आप गेम खेलना शुरू कर सकते हैं।
Zupee Gold में रेफरल बोनस कैसे पाएं?
1 एक बार जब आप इस ऐप में sign in कर लेते हैं तो रेफरल बोनस पाने के लिए आपको App के Corner में Menu बटन दिखाई देगा उस पर Tap करें।
2. उसके बाद my profile के option पर क्लिक करें।
3. अभी आपको अपनी प्रोफाइल में अपना नाम, email, username or phone number, paytm ya bank kyc जैसी सभी details को enter करना है।
4. इस तरह आपकी प्रोफाइल कंप्लीट हो जाएगी।
5. अब आपको एक रेफ़रल कोड डालना होगा इस referral code को डालने के लिए आपको menu में Refer& Earn करने का ऑप्शन दिखाई देगा। तो आप यहां इस रेफ़रल कोड को टाइप कर दीजिए
7. इतना करते ही अंत में Sign up Bonus सीधा आपके Zupee वॉलेट में आपको मिल जाएगा।
हम यहां समझते हैं कि किस तरीके से Zupee गोल्ड ऐप को खेलने के लिए
Zupee Gold se Paise kaise Kamaye?
Zupee gold app में आपको ऑनलाइन क्विज खेलने के लिए कई सारे टूर्नामेंट स्क्रीन पर दिखाई देते हैं। आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी कॉन्टेस्ट को ज्वाइन करके Earning कर सकते हैं।
Contest शुरू होने से पहले आप यह चेक कर सकते हैं, किस contest में कितना प्राइस मिला है अगर आप कॉन्टेस्ट में ज्यादा रैंकिंग लाते हैं तो आपको और बढ़ा इनाम मिलेगा।
उदाहरण के लिए अगर आपको कुछ सिम्पल जनरल नॉलेज के क्वेश्चन चाहिए तो आप Chidiya quiz में participate कर सकते हैं, जिसमें कुछ Easy से क्वेश्चन आपसे पूछे जाएंगे।
Which one of the following flies?
- Helicopter
- Hyena
Which one of the following doesn’t fly?
- Pigeon
- Battery
या फिर अगर आपको मैथ क्विज खेलना है तो आप Math क्विज को सिलेक्ट कर सकते हैं
इसके अलावा जो भी आपको एक और प्रकार का Quiz मिलता है, इसका नाम है oneplus one यहां पर आपसे बेसिक GK से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके आपको जवाब देने होते हैं
आपको किसी भी Contest को ज्वाइन करने से पहले ₹10 रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर Pay करने होंगे। आप निश्चिंत रहें आप किसी भी टाइप का क्विज खेलें क्वेश्चन ज्यादा कठिन नहीं होंगे!
Zupee gold me paise Kaise nikale?
Zupee gold ऐप में आपको कुछ कॉन्टेस्ट जॉइन कर जितने होते हैं। जिसके बाद आप अपने winning अमाउंट को डायरेक्ट ही अपने पेटीएम या बैंक अकाउंट में ले सकते हैं। ध्यान दें आप सीधे साइनअप बोनस को अपने अकाउंट में नहीं ले सकते। जुपी गोल्ड एप में पैसे निकालने के लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स फॉलो करनी होंगी।
✦ सबसे पहले अपने मोबाइल में zupee gold ऐप को ओपन करें। और My wallet के सेक्शन पर जाएं।
✦अब यहां आपके स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन होंगे तो अगर आपको पैसा अपने अकाउंट में रिडीम करना है तो इसके लिए winning के सेक्शन पर जाएं।
✦ अगर आपके द्वारा खेले गए मैच में आपने कुछ अमाउंट जीता है तो वह आपको यहां दिखाई देगा।
✦ तो पैसा निकालने के लिए Withdraw के बटन पर क्लिक करें। अब आपके पास इस पैसे को लेने के दो ऑप्शन है आप या दो पेटीएम में ले सकते हैं बैंक अकाउंट में।
Note:- आपके पास winning withdraw amount में कम से कम ₹65 होने चाहिए।तभी आप Withdraw कर सकते हैं और पैसा Withdraw करने के लिए आपके पेटीएम kyc होनी जरूरी है
उसके बाद अपना payment methods select करें। और पेमेंट डिटेल डालें और अंत में Withdraw Money के बटन पर क्लिक कर दें।
इतना करते ही 2 दिनों के अंदर आपको आपके द्वारा कमाया गया पैसा आपके खाते में प्राप्त हो जाएगा!
Zupee ऐप से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल। FAQ to Zupee Gold
क्या Zupee App वाकई पैसा देती है?
अगर आप कॉन्टेस्ट में पूछे गए सभी सवालों का सही सही जवाब देते हैं तो यह ऐप आपको रियल कैश देता है जिसे कोई भी अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है।
क्या इस APP में हर बार जीत सकते हैं?
जी हां, इसमें आप हर बार जीत सकते हैं, क्योंकि question ज्यादा कठिन नहीं होते अगर आप हर बार सही जवाब देते है तो आप हर बार पैसे जीत सकते है।
Conclusion
तो साथियों हमें आशा है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद zupee गोल्ड से जुड़ी हर जानकारी आपको इस पोस्ट मिली होगी। Zupee Gold se paise kaise kamaye? की यह जानकारी आपको पसंद आए तो शेयर करना न भूलें!!
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box